KUMAR MANGLAM
पटना। बिहार विधानसभा में मंगलवार को जो कुछ हुआ, वह अभूतपूर्व था। अपशब्दों से शुरू हुआ हंगामा धक्का-मुक्की, मारपीट और कुर्सी-मेज फिंकाई तक गया। बिहार में विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने सदन में उद्दंड व्यवहार की सजा के तौर पर विपक्ष के 16 विधायकों को निलंबित कर दिया। निलंबित होने वाले विधायकों में 10 राजद के, दो लोजपा के और एक-एक माकपा और भाकपा (माले) के, जबकि दो निर्दलीय हैं। विधायकों को सुरक्षाकर्मियों ने सदन से बाहर निकाल दिया। मंगलवार का दिन बिहार विधानसभा के इतिहास में काला अध्याय जोड़ गया। 11,412 करोड़ रुपए की ट्रेजरी से निकासी की सीबीआई जांच मामले में विपक्षी सदस्यों ने सदन शुरू होते ही मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग शुरू कर दी। दो बार हंगामा हुआ और दोनों ही बार सदन स्थगित हुआ। इन्हें सदन के बाकी पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। इस दौरान विपक्ष और सत्ता पक्ष एक दर्जन से ज्यादा सदस्य बुरी तरह चुटैल हुए। विधान परिषद में हिंसा तो नहीं हुई लेकिन सरकार का जबर्दस्त विरोध वहां पर भी हुआ। वहां 14 सदस्यों को निलंबित किया गया है। विधायकों की नाराजगी का सिलसिला उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की विधानसभाओं में भी कई दिनों से जारी है। राहत की बात यह है कि यहां पर 'माननीय' अभी जुबानी जंग ही लड़ रहे हैं। भोजनावकाश के बाद जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, वैसे ही विपक्षियों ने अपनी मांग को लेकर तीखे तेवर अख्तियार कर लिये। इस बार सत्ता पक्ष ने भी जवाबी हमला बोलते हुए वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी। फिर क्या था, विपक्षियों ने आगे बढ़कर कार्यवाही लिख रहे रिपोर्टर की कॉपी फाड़ डाली। यह देख मंत्री गिरिराज सिंह और गौतम सिंह कुछ अन्य राजग सदस्यों के साथ वेल की ओर लपके और रिपोर्टर टेबिल उठाकर विपक्षी सदस्यों पर फेंक दी। इस भारी-भरकम टेबिल के नीचे राजद विधायक दल के उपनेता शकील अहमद खां और भाकपा के राजेंद्र सिंह आ गए। दोनों को चोटें आईं। विपक्षियों ने जल्दी से उनके ऊपर से टेबिल हटाई। इसी बीच स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने कार्यवाही बुधवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी, लेकिन हंगामा जारी रहा। दोनों ओर के विधायक अलग-अलग समूहों में भिड़े रहे। इससे राजद की महिला विधायक प्रेमा चौधरी के हाथ में काफी चोट आई है। राजद के ही अशोक यादव और मुरारी प्रसाद भी घायल हैं। राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के उकसावे पर राजग सदस्यों ने उनके साथ मारपीट की। चोट खाए शकील अहमद खां ने कहा कि नीतीश सरकार में सदन के अंदर विधायक भी सुरक्षित नहीं हैं। इसके बाद सदन में ही विपक्ष के सदस्य अनिश्चिकालीन धरने पर बैठ गए।
परिषद में भी हंगामा
बिहार विधान परिषद में भी भारी हंगामा हुआ। कार्यवाही विपक्ष के हमलावर रवैए की भेंट चढ़ गई। सदन में लगातार व्यवधान डालने पर सभापति ताराकांत झा ने विपक्ष के 14 सदस्यों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया। निलंबन के बाद विपक्षी सदस्य वेल में धरने पर बैठे गए। इससे पहले सत्ता पक्ष व विपक्ष के प्रश्नोत्तरकाल में सदन में तख्तियां लेकर वेल में आ जाने और परस्पर विरोधी नारेबाजी से हंगामे की शुरुआत हुई। विपक्षी मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांग रहे थे जबकि सत्ता पक्ष कोषागार निकासी मामले को विपक्ष की साजिश बता रहा था।
7 Days Hindi weekly
- BRAJBHUSHAN SINGH (EDITOR)
- DR.VIKASH HAZRA (CMD 7DAYS GROUP)
7Days Bihar Team
- मो० शायक उद्दीन (ब्यूरो प्रमुख Magadh Pramandal)
- मदन कुमार तिवारी (Advocate- Co-Ordinator Magadh & Shahabad) मो० 9431267027,9431267026,0631-2223223
- कुमार मंगलम (ब्युरो प्रमुख बिहार )
- Viseswar Kumar- Raniganj
- Sunil Kumar Mishra-Reporter- Aurangabad
- Sudrshan Kumar- Guraru
- Shasi Kapur Vishwkarma- Belaganj
- Satyendra Mishra- Madanpur
- Ramesh Chandra Mishra - Bakebazar
- Rajesh Kr. Ranjan- Rafiganj
- R.K.Trivedi Reporter-Tekari
- R.K.Mourya-Imamganj
- R.k.Bharatdwaz-Bakebazar
- Prince Kumar-Reporter- Aurangabad
- Nirbhaya Raj Pritam-Reporter-Dumariya
- Nibha Rani Reporter Sherghati
- Kaimu Khan- Vikramganj
- Jitendra Mishra- Konch
- Dinesh kumar pathak-DEV
- Ashok Kumar Singh- Haspura
- Arun Kumar Gupta-Goh
- amrendra kumar suman -Sasaram
- Amit Kumar- Guruaa
- Alakhdev pd- Achal- Daudnagar
7daysbihar.ning.com
GAYA KA VISHNUPAD MANDIR
Wednesday, July 21, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment