7 Days Hindi weekly
- BRAJBHUSHAN SINGH (EDITOR)
- DR.VIKASH HAZRA (CMD 7DAYS GROUP)
7Days Bihar Team
- मो० शायक उद्दीन (ब्यूरो प्रमुख Magadh Pramandal)
- मदन कुमार तिवारी (Advocate- Co-Ordinator Magadh & Shahabad) मो० 9431267027,9431267026,0631-2223223
- कुमार मंगलम (ब्युरो प्रमुख बिहार )
- Viseswar Kumar- Raniganj
- Sunil Kumar Mishra-Reporter- Aurangabad
- Sudrshan Kumar- Guraru
- Shasi Kapur Vishwkarma- Belaganj
- Satyendra Mishra- Madanpur
- Ramesh Chandra Mishra - Bakebazar
- Rajesh Kr. Ranjan- Rafiganj
- R.K.Trivedi Reporter-Tekari
- R.K.Mourya-Imamganj
- R.k.Bharatdwaz-Bakebazar
- Prince Kumar-Reporter- Aurangabad
- Nirbhaya Raj Pritam-Reporter-Dumariya
- Nibha Rani Reporter Sherghati
- Kaimu Khan- Vikramganj
- Jitendra Mishra- Konch
- Dinesh kumar pathak-DEV
- Ashok Kumar Singh- Haspura
- Arun Kumar Gupta-Goh
- amrendra kumar suman -Sasaram
- Amit Kumar- Guruaa
- Alakhdev pd- Achal- Daudnagar
7daysbihar.ning.com
GAYA KA VISHNUPAD MANDIR
Thursday, May 20, 2010
नक्सलियों ने वार्ता का प्रस्ताव खारिज किया
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले के एक दिन बाद मंगलवार को राज्य के एक बड़े हिस्से में बने भय के माहौल के बीच केंद्र सरकार ने वामपंथी विद्रोहियों से वार्ता का प्रस्ताव दिया, लेकिन नक्सलियों ने प्रस्ताव को खारिज कर दिया। नक्सलियों ने मंगलवार से छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में बंद की अपील कर रखी है। पिछले महीने की छह तारीख को हुए हमले के मुख्य षड्यंत्रकारी नक्सली विद्रोही रमन्ना ने पुलिसकर्मियों पर और हमले करने की धमकी देते हुए मंगलवार को कहा कि क्षेत्र से सुरक्षा बलों को हटाए जाने तक वार्ता संभव नहीं है। बस्तर क्षेत्र के एक अज्ञात स्थान से एक समाचार चैनल से बातचीत में रमन्ना ने कहा, "भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं और जब तक उन्हें नहीं हटाया जाता तब तक वार्ता नहीं हो सकती।" रमन्ना ने कहा, "हथियार छोड़ने का सवाल ही नहीं है। सुरक्षा बलों की ज्यादती दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सोमवार को हमने बस को इसलिए निशाना बनाया, क्योंकि उसमें पुलिस बल के जवान सवार थे। मैं आम लोगों की मौत के लिए खेद प्रकट करता हूं, लेकिन हम पूरे देश में पुलिस को निशाना बनाते रहेंगे।" उधर, बिहार, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में नक्सलियों के 48 घंटे के बंद के कारण मंगलवार को जनजीवन प्रभावित हुआ। छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने बंद के मद्देनजर राज्य में और नक्सली हमलों की आशंका जताई है। राज्य के दंतेवाड़ा जिले में सोमवार को हुए नक्सली हमले में कम से कम 35 लोग मारे गए थे। छत्तीसगढ़ में बंद से बस्तर क्षेत्र, राजनांदगांव के कुछ हिस्सों में तथा रायपुर व धमतरी के ग्रामीण इलाकों में जनजीवन बाधित हुआ है। पुलिस मुख्यालय के अनुसार सड़कों पर यात्री बसें नहीं चल रहीं। बस्तर के कई क्षेत्रों में जंगल से होकर गुजरने वाली सड़कों पर लकड़ी के लट्ठे रखकर नक्सलियों ने सड़क मार्ग बाधित किया। नक्सलियों के बंद के मद्देनजर पांचों राज्यों में कई रेलगाड़ियों को या तो रद्द कर दिया गया है या उनके मार्ग बदल दिए गए हैं। बिहार में पुलिस ने बंद को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। पूर्व मध्य रेलवे ने पलामू एक्सप्रेस सहित छह रेलगाड़ियों को बुधवार तक रद्द कर दिया गया है, जबकि टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस सहित पांच रेलगाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। उड़ीसा में भी नक्सलियों के बंद के कारण परिवहन व्यवस्था प्रभावित हुई है। राज्य परिवहन के साथ-साथ निजी कंपनियों ने भी बस सेवा रोक दी है। राज्य के दक्षिणी जिलों गजपति, मलकानगिरी और रायगढ़ में बंद का व्यापक असर देखा गया।
झारखण्ड में भी नक्सलियों के दो दिवसीय बंद के कारण परिवहन व्यवस्था प्रभावित हुई है। नक्सलियों के बंद के मद्देनजर कई रेलगाड़ियों को या तो रद्द कर दिया गया है या उसके मार्ग बदल दिए गए हैं। रेलवे ने राज्य से गुजरने वाली आठ रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया है और नौ के मार्ग बदल दिए हैं। जिन रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है, उसमें पलामू एक्सप्रेस प्रमुख हैं। इसके अलावा हावड़ा-जबलपुरशक्तिकुंज एक्सप्रेस और रांची व वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस के मार्गों में परिवर्तन किया गया है। पश्चिम बंगाल में नक्सलियों के बंद के कारण पश्चिमी मिदनापुर, पुरुलिया और बांकुरा जिले में जनजीवन सबसे अधिक प्रभावित हुआ। ये तीनों जिले नक्सल प्रभावित हैं। पुलिस ने इन तीनों जिलों के जंगली इलाकों से लगे राष्ट्रीय और राज्य मार्गों पर सतर्कता बढ़ा दी है। पश्चिमी मिदनापुर के पुलिस अधीक्षक मनोज वर्मन ने आईएएनएस से कहा कि बेलपहाड़ी, बिनपुर और लालगढ़ पुलिस थानों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment