
पटना। मौसम विभाग द्वारा बिहार के सीमांचल क्षेत्रों में अगले चौबीस घंटे के दौरान तूफान की आशंका की संभावना व्यक्त करने के बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने संबंधित जिलों के अधिकारियों को सतर्क कर दिया है तथा आवश्यक तैयारियां करने का निर्देश दिया है।
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने मौसम विभाग की संभावना को देखते हुए संबंधित सभी जिलाधिकारियों को अहतियात बरतने का निर्देश दिया है।
विभाग के प्रधान सचिव व्यासजी ने बताया कि जिलाधिकारियों को अहतियात बरतने का निर्देश दे दिया गया है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सचेत रहने को कहा जा रहा है। चिकित्सकों को भी तैयार रहने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में भी सारी आवश्यक तैयारियां करने का निर्देश दे दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि करीब एक माह पूर्व राज्य के पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सुपौल, कटिहार तथा मधेपुरा में तूफान के कारण 93 लोगों की मौत हो गई थी तथा हजारों घर मलबे में तब्दील हो गए थे।
No comments:
Post a Comment