
औरंगाबाद । भाकपा माओवादी के हथियारबंद नक्सलियों ने सोमवार को दिनदहाड़े हमला बोल पंजाब नेशनल बैंक टंडवा के पास डयूटी पर तैनात बीएमपी-1 के हवलदार समेत चार जवानों को मौत के घाट उतार दिया। शहीद होने वालों में हवलदार राजेन्द्र गुरुण, जवान विक्की अधिकारी, विष्णु बहादुर राणा एवं रोमन थापा शामिल है। नक्सलियों ने जवानों के पास से एक कारबाइन, चार एसएलआर, पांच ग्रेनेड, नौ मैगजीन एवं पांच सौ कारतूस लूट लिए। नक्सलियों की गोली से जवान कंबोज राय घायल हो गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बीएमपी जवान बैंक डयूटी पर थे तभी तीस चालीस की संख्या में आये हथियारबंद नक्सलियों ने अपराह्न 1:30 बजे हमला बोल दिया। नक्सलियों ने पहले सभी जवानों को अपने कब्जे में लिया फिर गोली मार उनकी हत्या कर दी। तीन मिनट में चार बीएमपी जवान शहीद हो गए। सभी जवानों को नक्सलियों ने नजदीक से गोली मारी। बीएमपी जवानों को नक्सलियों के विरोध का मौका तक नहीं मिला। नक्सली हमले के बाद टंडवा बाजार में सन्नाटा पसर गया। व्यवसायी अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए। बैंक में रहे उपभोक्ता दो घंटे तक बाहर नहीं निकले। घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी अख्तर हुसैन ने बताया कि मौके से दो दर्जन खोखे व कारतूस बरामद हुए है। उन्होंने बताया कि माओवादी नक्सलियों के हमले में चार बीएमपी जवान शहीद हुए है। घटना के बाद से पुलिस नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। डीएसपी के अनुसार टंडवा बाजार में पुनपुन नदी के किनारे लक्ष्मी नारायण महायज्ञ चल रहा था। यज्ञ में उमड़ी भीड़ का फायदा उठा नक्सलियों ने बीएमपी जवानों पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि नक्सली मार्शल से आए थे और बीएमपी जवानों की हत्या कर दक्षिण दिशा की ओर भाग निकले।
No comments:
Post a Comment